कांग्रेस को एक और झटका, अब लक्ष्मी राणा ने छोड़ी पार्टी
आगामी लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को एक और झटका लगा है यह झटका दिया है कांग्रेस पार्टी को रूद्रप्रयाग पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी राणा ने, जो कि वर्तमान में कांग्रेस प्रदेश महामंत्री के पद पर थी.
कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद भाजपा के हुए मनीष खंडूरी?
अब लक्ष्मी राणा ने कांग्रेस पार्टी से त्यागपत्र दे दिया है यह कयास लगाए जा रहे हैं की लक्ष्मी राणा भी अब भाजपा जॉइन कर सकती है. आपको बता दें इससे पहले लक्ष्मी राणा रुद्रप्रयाग विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुकी है, इसके अलावा वह जखोली ब्लॉक प्रमुख भी रह चुकी हैं और कांग्रेस पार्टी की एक मजबूत नेता मानी जाती हैं रुद्रप्रयाग विधानसभा से, लेकिन उनका पार्टी को छोड़ना कहीं ना कहीं कांग्रेस पार्टी को नुकसान पंहुचायेगा.
कुछ दिन पहले ही लक्ष्मी राणा की ED द्वारा जांच भी की जा रही थी इसके बाद अब उन्होंने जब कांग्रेस पार्टी छोड़ी तो चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया कि शायद ED से बचने के लिए लक्ष्मी राणा ने कांग्रेस को टाटा बाय-बाय कर दिया है और भाजपा ज्वाइन करने वाली है, ताकि ED द्वारा उनकी जो जांच की जा रही है वह ना हो.
वही लक्ष्मी राणा ने त्यागपत्र में लिखा कि मेरे घर और मेरे प्रतिष्ठानों पर ईडी द्वारा छापामारी की गई है लेकिन कांग्रेस पार्टी द्वारा उसे पर कोई भी प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की गई है ना ही मुझे ढाढस बंधाया गया है. मैंने अपने जीवन के 27 साल कांग्रेस पार्टी को दिए हैं लेकिन पार्टी साथ खड़ी नहीं रही.
More Stories
पिता बनते ही युवक को जाना पड़ा जेल, जानिए क्या है पूरा मामला?
पौड़ी रिखणीखाल में गुलदार की दहशत, 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किये आदेश
नगर निगम में रीजनल पार्टी का बड़ा प्रदर्शन, नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन