Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

भाजपा ने भेजा कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को कारण बताओ नोटिस, पढ़िए क्या है पूरा मामला 

भाजपा ने भेजा कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को कारण बताओ नोटिस, पढ़िए क्या है पूरा मामला

हमेशा चर्चाओं में रहने वाले हरिद्वार जनपद की खानपुर विधानसभा से भाजपा के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन एक बार फिर चर्चाओं में बने हुए हैं. इस बार चर्चाओं में बने होने का कारण है प्रणव सिंह द्वारा भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर गंभीर आरोप लगाना,   जिसके चलते अब भाजपा आलाकमान ने इसका संज्ञान लिया है और कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को कारण बताओं नोटिस थमा दिया है.

https://youtu.be/uEu1TX41Ybc?si=ey_MRFDkBGOtVeZu

आपको बता कि दें कि खानपुर से पूर्व भाजपा विधायक अपने बयानों के चलते हमेशा चर्चाओं के केंद्र में रहते हैं एक बार फिर कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने अपने एक बयान के चलते उत्तराखंड के राजनीति में गरमाहट पैदा कर दी है. जिसके चलते अब उन्हें भाजपा आलाकमान से कारण बताओं नोटिस भी जारी हुआ है.  दरअसल मसूरी और दिल्ली में प्रेस वार्ता के दौरान कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और हरिद्वार से विधायक मदन कौशिक ने चुनाव में उन्हें हराने का काम किया है प्रणव सिंह यही नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि मदन कौशिक द्वारा हरिद्वार जनपद में ही अन्य प्रत्याशियों को भी हराने में अपनी भूमिका निभाई है.

उनके इस बयान ने भाजपा में भूचाल ला दिया, इसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र ने इसका संज्ञान लिया और प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी को खानपुर के पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन को कारण बताओं नोटिस देने के निर्देश दिये.

भाजपा ने भेजा कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को कारण बताओ नोटिस
भाजपा ने भेजा कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को कारण बताओ नोटिस

जिसके बाद भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने प्रणव सिंह चैंपियन को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कहा कि आपके द्वारा दिल्ली और मसूरी में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और विधायक पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. जो कि अनुशासनहीनता के दायरे में आते हैं आदित्य कोठारी ने आगे लिखा कि यदि आपको कोई शिकायत थी तो उसके लिए पार्टी फोरम पर अपनी बात रखने की भाजपा में व्यवस्था है. आपके द्वारा जो आरोप लगाए हैं वह सीधे तौर पर अनुशासनहीनता है. जबकि आप पार्टी फोरम पर भी अपनी बात रख सकते थे.  इसके लिए आदित्य कोठारी ने 7 दिन के भीतर चैंपियन से जवाब मांगा है अन्यथा अनुशासनहीनता के कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.

खानपुर से भाजपा के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन इससे पहले भी कई बार भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते आए हैं. जिसके चलते कई बार उन पर अनुशासनहीनता की कार्रवाई भी हुई है. बावजूद इसके एक बार फिर प्रणव सिंह चैंपियन ने भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पर ही गंभीर आरोप लगाए हैं.  जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी को भी असहज होना पड़ रहा है.

उत्तरकाशी दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री धामी , लाल धान की कुटाई करते आये नजर

एक और जहां लोकसभा चुनाव नजदीक है तो वही दूसरी ओर भाजपा के ही पूर्व विधायक इस तरह के आरोप लगा रहे हैं जिसके चलते भाजपा वाला कमान को भी असहज होना पड़ रहा है अब देखना यह होगा कि क्या 7 दिन के भीतर कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन कारण बताओं नोटिस का जवाब देते हैं या फिर भाजपा एक बार फिर प्रणव सिंह चैंपियन पर अनुशासनहीनता की कार्रवाई करती है.

पूर्व सैनिक ने सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं से ठगे 65 लाख रुपये