Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

नववर्ष मनाने यदि देहरादून मसूरी आ रहे हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ें

नववर्ष मनाने यदि देहरादून मसूरी आ रहे हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ें

जैसे-जैसे 1 जनवरी का दिन नजदीक आ रहा है वैसे ही नए साल का जश्न मनाने दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा समेत अन्य राज्यों से पर्यटकों ने भी देहरादून और मसूरी पहुंचना शुरू कर दिया है

ऐसे में दोनों ही शहरों में यातायात का दवाब काफी बढ़ जाता है, जिस कारण कई बार जाम की स्थिति बन जाती है! इस बार पर्यटकों को देहरादून और मसूरी में जाम से दो चार न होना पड़े, इसके लिए पुलिस ने ट्रैफिक प्लान तैयार किया है, ताकी सैलानी आसानी से मसूरी और अन्य पर्यटकों स्थलों पर पहुंच सके.

इसके अलावा नए साल के जश्न में किसी भी तरह का खल्ल न पड़े, इसके लिए उत्तराखंड पुलिस ने पर्यटक स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है इसके साथ ही ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जाएगी. पुलिस ने साफ किया है कि कही की किसी भी तरह का हुडदंग किया गया या फिर शराब पीकर गाड़ी चलाई तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 31 दिसंबर शाम से ही पुलिस जगह-जगह बैरियर लगाकार गाड़ियों की चेकिंग करेगी.

जीएसटी चोरी कर रहे 12 फर्मों पर राज्य कर विभाग की बड़ी कार्रवाई

 

  •  रूट प्लान: दिल्ली, रूड़की और सहारनपुर से मोहड के रास्ते आने वाले पर्यटकों को आशारोड़ी से आईएसबीटी होते हुए शिमला बाईपास से सैन्ट ज्यूड चौक होकर बल्लुपुर चौक भेजा जाएगा. बल्लुपुर चौक से गढ़ी कैन्ट तिराहा होकर अनारवाला तिराहा होते हुए जोहड़ी गांव से मसूरी रोड़ होते हुए कुठाल गेट से मसूरी जाएगा

 

  •  इसके अलावा दिल्ली से हरिद्वार होकर ऋषिकेश से जोगीवाला होते हुए मसूरी जाने वाले पर्यटकों को ऋषिकेश से हर्रावाला होकर मोहकमपुर फ्लाईओवर से जोगीवाला होकर U टर्न कैलाश अस्पताल से पुलिया नंबर 06 से रिंग रोड़ होते हुए लाडपुर तिराहा होकर सहस्त्रधारा क्रासिंग से आईटी पार्क होते हुए किरशाली चौक से साईं मन्दिर तिराहा होकर मसूरी डायवर्जन से कुठालगेट होते हुए मसूरी जाएगा.

 

  •  मसूरी से दिल्ली ,सहारनपुर, रुड़की, ऋषिकेश, हरिद्वार और विकासनगर जाने के लिए वापसी रुट मसूरी से कुठाल गेट होते हुए ओल्ड राजपुर रोड़ होकर राजपुर से सांई मन्दिर होकर कृरशाली चौक से आईटी पार्क होकर तपोवन बाईपास रोड से नालापानी चौक होते हुए तपोवन गेट से लाडपुर तिराहा होते हुए पुलिया नंबर 06 होकर जोगीवाला से ऋषिकेश, हरिद्वार और आईएसबीटी की ओर जा सकेंगे.

बैरियर प्वाइंट: जोगीवाला, बंगाली कोठी, सहस्त्रधारा क्रासिंग, महाराणा प्रताप चौक रायपुर, मसूरी डायवर्जन, शिमला बाईपास, आशारोडी, कुठालगेट, बल्लूपुर चौक और सांई मन्दिर.