Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

सड़क हादसे में घायल हुए पुलिस कर्मी की इलाज के दौरान मौत 

सड़क हादसे में घायल हुए पुलिस कर्मी की इलाज के दौरान मौत

दिनांक 11/12/23 की देर रात्रि में देहरादून पुलिस लाईन में नियुक्त आरक्षी पंकज जोशी  मोहकमपुर फ़्लाइओवर के पास सड़क दुर्घटना का शिकार हुए। इस दुर्घटना में एक बाइक और महिंद्रा यूटिलिटी की गाड़ी में टक्कर हुई, जिसमें बाइक सवार कॉन्स्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायल कॉन्स्टेबल को त्वरित अस्पताल में भर्ती किया, लेकिन इलाज के दौरान पंकज जोशी की मौत हो गई। जिससे पूरे पुलिस विभाग में शोक की लहर है।

दिवंगत पंकज जोशी 2002 में उत्तराखंड पुलिस में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुए थे।

ये भी पढ़ें पैसों के लालच में आ कर शुरू किया देह व्यापार, पुलिस ने किया गिरफ़्तार

पुलिस ने हादसे में शामिल यूटिलिटी वाहन चालक आशीष नेगी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है और उन्हें गिरफ्तार किया है। दिवंगत पंकज जोशी के निधन पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा गहरा दुख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की तथा दुख की इस घड़ी में शोक संतृप्त परिवार को धैर्य व शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से कामना की।