Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

भाजपा के दिग्गज नेता ने ली अंतिम सांस, लंबे समय से चल रहे थे बीमार

भाजपा के दिग्गज नेता ने ली अंतिम सांस, लंबे समय से चल रहे थे बीमार

उत्तराखंड भाजपा के लिए एक दुखद खबर सामने आ रही है । उत्तराखंड के भाजपा के प्रमुख नेता, पूर्व मंत्री, और विधायक मोहन सिंह रावत के असमय निधन ने राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर गहरा शोक पैदा किया है। मोहन सिंह रावत, जो पौडी गढ़वाल जिले के पौडी निर्वाचन क्षेत्र से उत्तराखंड विधान सभा के सदस्य रहे थे, का निधन देहरादून के कैलाश हॉस्पिटल में हुआ। उनकी आयु 84 वर्ष थी।

रावत ने लंबे समय से बीमारी का सामना किया और उनका इलाज कैलाश हॉस्पिटल में चल रहा था। मोहन सिंह रावत को एक साधारित और सादगीपूर्ण जीवन जीने वाले राजनेता के रूप में जाना जाएगा। उन्होंने पूर्व मंत्री के पद पर भी कार्य किया और नित्यानन्द स्वामी सरकार में मंत्री रहे।

उनके निधन पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा शोक व्यक्त किया और उनके संगठन में किए गए योगदान को अविस्मरणीय बताया। धामी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन सिंह रावत ‘गांववासी’ के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। राज्य में संगठन की मजबूती में उनका योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा। ईश्वर पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिवारजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।”

ये भी पढ़ें चकराता में सड़क हादसा, दो लोगों की दर्दनाक मौत

मोहन सिंह रावत के निधन से उत्तराखंड राजनीति में एक बड़ी कमी हुई है, और उनके प्रशंसकों में भारी शोक की लहर है। उनके योगदान और सादगीपूर्ण जीवन को याद रखते हुए, उन्हें श्रद्धांजलि।