दुकानदार ने खोके के अन्दर बना डाली सुरंग , पढ़िए पूरी खबर
देवभूमि के नाम से विख्यात उत्तराखंड इन दिनों सुरंगों के कारण देश विदेश में चर्चा का केंद्र बना हुआ है, जी हाँ एक और जहाँ उत्तरकाशी के सिलक्यारा की सुरंग को लोग अभी भूले भी नहीं थे की एक और सुरंग ने हडकंप मचा दिया है, आपको बता दें कि जनपद हरिद्वार के हरकी पैडी क्षेत्र में एक दुकानदार ने खोके के अन्दर ही अन्दर पहाड़ खोद कर सुरंग बन डाली ।
हमारे वॉट्सएप ग्रुप से जुड़ें https://chat.whatsapp.com/BGWo9oUdW0a57bc2Y4J5Mr
जब इसकी भनक पुलिस को लगी तो पुलिस मौके पर पंहुची और खोके के अन्दर का नजारा देख कर पुलिस के होश उड गए।
दरअसल दुकानदार खोके के अन्दर ही दुकान बनाने में जुट गया था लेकिन उसकी सारी मेहनत बेकार गई।
ये भी पढ़ें Uttarakhand : यहां नाले में युवक के शव मिलने से मचा हड़कंप
पुलिस ने जब दुकानदार से खुदाई करने को लेकर अनुमति मांगी तो दुकानदार कोई अनुमति न दिखा सका,
हरकी पैडी चौकी प्रभारी संजीव चौहान ने बताया कि मौके पर पंहुच कर उनहोंने दुकानदार को जमकर फटकार लगाई और इसकी सूचना वन विभाग को भी दे दी गई है ।
फ़िलहाल ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ है लेकिन बड़ी आश्चर्य की बात है कि एक खोके वाला वन विभाग की भूमि को खोद डालता है और वन विभाग को इसकी भनक तक नहीं लगी वो तो समय रहते पुलिस विभाग को इसकी भनक लगी अन्यथा खुदाई के दौरान कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था ।
1 thought on “दुकानदार ने खोके के अन्दर बना डाली सुरंग , पढ़िए पूरी खबर”