काशीपुर में दो बहनों की दर्दनाक हत्या, तंत्र-मंत्र के चलते हत्या की आशंका
काशीपुर, उत्तराखंड: काशीपुर के लक्ष्मीपुर पट्टी की खालिक कॉलोनी में हुए एक घटना से हड़कंप मचा हुआ है, जहां दो सगी बहनों की हत्या कर दी गई है। दोनों के शव घर में चारपाई पर मिले हैं, जिनमें से किशोरी का शव तीन से चार दिन पुराना बताया गया है, जबकि दूसरी युवती की हत्या शुक्रवार रात किए जाने की आशंका है।
पुलिस ने दोहरे हत्याकांड की सूचना पर त्वरित कड़ी कड़ी कार्रवाई की है और शवों का पोस्टमार्टम कराया है। वहीँ तंत्र-मंत्र के फेर में हत्या की आशंका भी जताई जा रही है और पिता पर ही हत्या का शक किया जा रहा है, जो तंत्र-मंत्र का कार्य करते थे। घटना की सूचना पुलिस को मिली, और शनिवार सुबह आठ बजे पुलिस ने खालिक कॉलोनी में अली हसन उर्फ सूरज की दो पुत्रियों फरीन (19 वर्ष) और यास्मीन (11 वर्ष) के शवों की खोज की।
हमारे वॉट्सएप ग्रुप से जुड़ें https://chat.whatsapp.com/BGWo9oUdW0a57bc2Y4J5Mr
पुलिस ने बताया कि घर में खून के निशान मिले और दरवाजे पर कथित तौर पर बलि दिए गए मुर्गे के अवशेष व कुछ टोटके भी पाए गए। तंत्र-मंत्र में विश्वास के कारण हत्या की आशंका है, जिसके बारे में पुलिस विस्तृत जाँच कर रही है। पुलिस ने पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, और घर के बरामदे में काले जादू और तंत्र-मंत्र से जुड़े सामाग्री की भी पैड़ताल की जा रही है।
ये भी पढ़ें Uttarkashi – सिलक्यारा सुरंग में जारी रेस्क्यू अभियान में आई बड़ी रुकावट, पढ़िए पूरी खबर
पुलिस ने बताया कि परिजनों के द्वारा उचित सूचना नहीं मिलने के बावजूद, घटना में ऊपरी साये के कारण हत्या हो सकती है, और यह मामूला घटना नहीं है। एएसपी अभय सिंह ने बताया कि तंत्र-मंत्र, काला जादू, और अंधविश्वास के चलते हत्या का अंदेशा है, और इस पर विस्तृत जाँच की जा रही है। पीड़ित परिवार को समर्थन प्रदान करने के लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें जमीनी विवाद में चली गोलियां, एक की मौत एक घायल
1 thought on “काशीपुर में दो बहनों की दर्दनाक हत्या, तंत्र-मंत्र के चलते हत्या की आशंका”