गौचर में युवक के साथ मारपीट करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार
चमोली : गौतलब हो बीते 15 अक्टूबर को गौचर में स्कूटी पार्किंग करने को लेकर विवाद हो गया था जिसके बाद मामला गरमा गया था इतना ही नहीं कई युवकों ने गौचर निवासी कैलाश बिष्ट गंभीर पर बुरी तरह से हमला किया था। जिसमें कैलाश बिष्ट गंभीर रूप से घायल हो गया था।
पुलिस को ई-रिक्शा और स्कूटी के कागज मांगने पड़े भारी, चोरों ने लोहे की रॉड से किया हमला
इस पूरे मामले में गौचर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पीड़ित कैलाश बिष्ट का मेडिकल कराया जिसके बाद पीड़ित कैलाश बिष्ट की तहरीर के आधार पर कर्णप्रयाग कोतवाली में मु.अ.सं. – 45/24, धारा 115 (2)/191 (2)/352 बीएनएस के तहत आरोपी रिजवान समेत 70-80 लोगों के साथ ही अज्ञात महिलाओं के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया। वहीं, मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण पुलिस और प्रशासन तत्काल एक्शन लिया साथ ही आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के लिए कड़े निर्देश दिए। इसी कड़ी में चमोली पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार के आदेश पर कर्णप्रयाग कोतवाली पुलिस ने पीड़ित कैलाश बिष्ट से मारपीट और गाली गलौज करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिन्हें अब पुलिस कोर्ट में पेश करने जा रही है। उधर, गौचर नगर क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।पुलिस की ओर से आम जनमानस से लगातार शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने की भी अपील की जा रही है। चमोली एसपी सर्वेश पंवार ने बताया कि पुलिस निष्पक्ष रूप से अपना कार्य कर रही है। आरोपियों के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने साफतौर पर कहा कि आरोपियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
More Stories
पिता बनते ही युवक को जाना पड़ा जेल, जानिए क्या है पूरा मामला?
पौड़ी रिखणीखाल में गुलदार की दहशत, 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किये आदेश
नगर निगम में रीजनल पार्टी का बड़ा प्रदर्शन, नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन