Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

नुराणू के जंगलों में आकाशीय बिजली गिरने से 30 बकरियों की मौत

नुराणू के जंगलों में आकाशीय बिजली गिरने से 30 बकरियों की मौत

उत्तराखंड में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। उत्तरकाशी में आकाशीय बिजली गिरने से 30 बकरियां मर गई। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते रविवार को उत्तरकाशी जिले के मोरी तहसील के नुराणू के जंगलों मे भारी बारिश का कहर देखने को मिला है। जिसके चलते आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 30 बकरियों की दर्दनाक मौत हुई है।

पौड़ी: पर्यटकों को आकर्षित करेंगी झीलें, एक बनकर तैयार, बाकी पर काम जारी

सूचना मिलते ही राजस्व विभाग की टीम मौके पर घटनास्थल के लिए रवाना हुई।स्थानीय निवासी सुभाष रावत ने प्रशासन को बताया कि नूराजू तहसील के अंतर्गत जंगल में बकरियां चरने के लिए गई थी तभी इस दौरान मौसम अचानक से खराब हो गया जिसके कारण आकाशीय बिजली गिरी और इसकी चपेट में करीब 30 बकरियां आ गई जिनकी दर्दनाक मौत हो गई । घटना के बाद तहसीलदार मोरी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मौके पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु पशु चिकित्सा अधिकारी को भेजने के लिए आदेशित किया है।