Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

‘युवा आह्वान’ द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 18 व्यक्तियों को किया गया सम्मानित

‘युवा आह्वान’ द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 18 व्यक्तियों को किया गया सम्मानित

 

देहरादून: मंगलवार को देहरादून स्थित संस्कृति विभाग प्रेक्षागृह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 18 व्यक्तियों को YUVA AAHWAN AWARD 2024 से सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद्मश्री कल्याण सिँह रावत , विशिष्ट अतिथि शशि भूषण मैठाणी पार, लोक गायक सौरव मैठाणी, RJ काव्य, मथुरा प्रसाद थपलियाल, जोगिंदर सिंह पुंडीर और सुमित्रा ध्यानी उपस्थित रहीं.

 

इस दौरान महेश चंद संगीत, हरीश लाल भारती लोक कला, दीपिका डोभाल फूड, कुलदीप सिंह रावत पहाड़ों का राही, संजय चौहान पत्रकारिता, श्रद्धा बछेती शास्त्रीय नृत्य, अभिषेक यादव कैलीग्राफी, पुरुषोत्तम भट्ट समाज सेवा, गौरव सुयाल कृषि, मोहित सेठी रक्तदान, बारमासा पत्रकारिता, नंदा सती लोक कला, राजेंद्र राणा बागवानी, अपना घर, ग्रेस क्लिनिक और सृष्टि भारद्वाज लोकनृत्य को सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि कल्याण सिँह रावत ज़ी ने कहा कि युवा आह्वान संस्था पहाड़ के युवाओं के बीच लम्बे समय से उनकी प्रतिभा को एक मंच देने का कार्य कर रही है जो प्रदेश स्तर पर सरहानीय कार्य है।

युवा आह्वान के निदेशक रोहित ध्यानी ने कहा हमारी संस्था पिछले 8 वर्षों से युवाओं के बीच विविध कार्यक्रमों के माध्यम से उनकी प्रतिभाओं को उभारने और उन्हें एक मंच देने का कार्य कर रही है। हमारे वार्षिक कार्यक्रमों में युवा विधानसभा मुख्य रूप से युवाओं के बीच काफ़ी चर्चित है।

वहीं युवा आह्वान के अध्यक्ष प्रकाश गौड़ ने कहा यह सम्मान उन लोगों को दिया गया जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में योगदान के माध्यम से समाज में बदलाव लाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। इस पहल का उद्देश्य समाज में सकारात्मक प्रभाव डालने वाले लोगों को पहचानना और उनके प्रेरणादायक कार्यों को उजागर करना था।