Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

Calcutta, India - August 15, 2014: Indian police with walkie talkie. Police squad the place with walkie talkie.

स्कूल जाने के लिए निकली 10वीं की छात्रा पांच दिन से लापता, पड़ताल में जुटी पुलिस

स्कूल जाने के लिए निकली 10वीं की छात्रा पांच दिन से लापता, पड़ताल में जुटी  पुलिस

 

 

हल्द्वानी: शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल की कक्षा 10वीं की छात्रा पांच दिन से लापता है. छात्रा के लापता होने के बाद से परिजन परेशान हैं. परिजनों ने पुलिस में तहरीर देकर छात्र की ढूंढ खोज करने की गुहार लगाई है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने छात्रा की गुमशुदगी दर्ज कर ली है. पुलिस के मुताबिक उसके मोबाइल की अंतिम लोकेशन दिल्ली में मिली है। मुखानी थाना प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि मुखानी निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर सौंपी है, जिसमें कहा गया है कि चार अक्टूबर को कक्षा 10वीं में पढ़ने वाली उनकी बेटी सुबह घर से स्कूल के लिए निकली थी।

गढ़वाली को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग, श्रीनगर में गहन मंथन, नेगी दा ने समझाया ‘सार’

इसके बाद न तो वह स्कूल पहुंची और न ही घर वापस लौटी परिवार वालों ने उसकी ढूंढ खोज की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला.परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने जांच पड़ताल की तो सीसीटीवी फुटेज में छात्रा एक किशोर के साथ जाती दिखाई दी। पुलिस किशोर तक पहुंची तो पता चला कि किशोर भी छात्रा के स्कूल में ही 11वीं कक्षा का छात्र है. पूछताछ में किशोर ने बताया कि उसने छात्रा को काठगोदाम स्टेशन पर छोड़ा था.लेकिन पता नहीं वह वहां से कहां गई. मुखानी थाना प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि छात्रा की बरामदगी के लिए पुलिस टीम दिल्ली भेजी गई है. छात्रा का लोकेशन दिल्ली में मिला है. बताया जा रहा की छात्रा अपने साथ परिवार के एक सदस्य की फोन भी साथ ले गई है. वहीं किशोरी के लापता होने पर परिजन काफी परेशान हैं और पुलिस से किशोरी को जल्द खोजने की गुहार लगाई है।